करमा /सोनभद्र(वरुण त्रिपाठी)आज सुबह तड़के 5 बजे करमा , मदैनिया, सिरविट, गनेशपुर, सिरसिया ठकुराई, पगिया, बारी भरकवाह आदि गांवों में गरज चमक के साथ शुरू हुई बारिश के कुछ ही देर बाद ओले गिरने शुरू हो गए । किसान विशाल सिंह, रामपति पटेल, बैजनाथ मौर्या, आदि किसानों ने बताया कि ओला बृष्टि से दलहन (मसूर, अरहर, मटर ), तिलहनी फसलों की काफी क्षति हुई है।इस तरह बेमौसम हुई बारिश के साथ हुए ओला बृष्टि से क्षेत्र के किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें साफ देखी जा सकती है।

SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal