समर जायसवाल –

ब्रम्हा ,बिष्णु के साथ हजारों बाराती बने साक्षी

दुद्धी। मल्देवा स्थित कैलाश कुंज द्वार पहुँची भगवान शिव की बारात का स्वागत व अभिनंदन करते हुए कन्या पक्ष से डॉ लवकुश ,डॉ हर्ष , तारा देवी, सुनैना , मीना देवी ,ललिता देवी , उमा प्रजापति के साथ मल्देवावासियों ने पुष्प वर्षा करते हुए बारातियों का भव्य स्वागत किया।स्वागतोपरान्त जयमाल कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें भगवान शंकर व माता पार्वती ने एक दूसरे को जयमाल पहनाया।

इसके साथ ही हर हर महादेव का उद्घोष होने लगा। पुष्प वर्षा होने के साथ मनोरम दृश्य देखते ही बन रही थी मानो देवलोक में भगवान शिव व पार्वती का विवाह देख रहे हो।इसके बाद विधि विधान से मंत्रोउच्चार से विवाह संपन्न कराया गया जिसमें भगवान शंकर व माँ पार्वती ने अग्नि को साक्षी मानकर फेरे भी लिए।विवाह का कार्यक्रम महंत महेंद्र मिश्रा ने सम्पन्न कराया।इसके बाद भव्य भंडारा का आयोजन हुआ जिसमें बारातियों के साथ हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
सुरक्षा के दृष्टि के चाक चौबंद ही प्रशासन की व्यवस्था।
दुद्धी। नगर में आयोजित शिवरात्रि के मेले और निकले शिवबारात में सुरक्षा के व्यापक इंतेजाम थे।जिसमें जगह जगह प्रशासन तैनात थी। सीओ संजय वर्मा पूरी गतिविधयों नजर रखे हुए थे।
गांव –गांव से उमड़े बाराती
दुद्धी।शिवरात्रि के महापर्व पर शिवाला मन्दिर से निकलने वाले बारात में गांव–गांव से बाराती गाजे बाजे के साथ पहुचे ।कस्बे से सटे गांव खजुरी ,मलदेवा ,जाबर ,धनौरा व बीडर सहित दर्जनों गांव के सैकड़ो महिलाएं व पुरुष बाराती बनकर आए ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal