निष्ठा प्रशिक्षण की जाच मे पहुचे नोडल अधिकारी ने शिक्षामित्रों के साथ किया दुर्वयवहार।
आक्रोशित शिक्षामित्रो ने बी आर सी पर किया प्रदर्शन।
बभनी/सोनभद्र अरुण पांडेय
बभनी।विकास खण्ड बभनी के ब्लाक संसाधन केन्द्र पर द्वितीय बैच का निष्ठा प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है।निरीक्षण मे पहुचें नोडल अधिकारी ने दिव्याग दो शिक्षामित्रो के साथ दुर्वयवहार किया और उन्हे बैठा दिया।मामले से आक्रोशित शिक्षामित्रों ने प्रदर्शन किया।
गुरूवार को निष्ठा प्रशिक्षण के दौरान निरीक्षण करने पहुंचे नोडल अधिकारीयों ने बभनी ब्लाक संसाधन केन्द्र मे प्रशिक्षण ले रहे महिला व पुरूष दो शिक्षामित्रों से प्रश्न पुछ कर उन्हे यह कह कर बैठा दिया कि तुम शिक्षामित्र हो बैठ जाओ।मामले से क्षुब्ध शिक्षामित्रो ने ब्लाक संसाधन केन्द्र बभनी पर प्रदर्शन किया और प्रकरण की जाच की माग की ।शिक्षामित्र संघ के ब्लाक अध्यक्ष रविन्द्रनारायण पान्डेय ने कहा कि दोनो दिव्याग शिक्षामित्रो को चिन्हित कर उन्हे सभी के सामने दुर्व्यवहार किया ।श्री पान्डेय ने जिला बेसिक शिक्षाधिकारी व डायट प्राचार्य को अवगत कराकर कार्ववाही की माग की है प्रदर्शन करने वालो मे उत्तर प्रदेशिय प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लाक अध्यक्ष चन्द्रजीत व जिला सगठन मत्री जगमोहन गुप्ता सहित गगन बिहारी यादव,शकिर अख्तर,सुजीत पान्डेय,चन्द्रशेखर पान्डेय ,रणजीत ,विरेंद्र कुमार ,रेखा देवी,परमेश्वरी देवी सहित आदर्श समायोजित शिक्षक शिक्षामित्र वेलफेयर एशोसिएशन के पदाधिकारी मौजूद रहे।
मामले के बावत डायट प्राचार्य राजेन्द्र प्रताप ने कहा कि यदि नोडल अधिकारियों ने दुर्वयवहार किया है तो मामले की जाच कर कार्यवाही किया जाएगा।मामले के बावत जिला बेसिक शिक्षाधिकारी ने फोन रिसिव नही किया