जिला कारागार में फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत वृहद जागरूकता एवं दवापान शिविर का आयोजन

सोनभद्र।आज जिला कारागार सोनभद्र में फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत वृहद जागरूकता एवं दवापान शिविर का आयोजन किया गया ।जिसमें जिला मलेरिया अधिकारी, सोनभद्र डॉ0 डी एन श्रीवास्तव, लखनऊ से पधारे निरीक्षक अशोक कौशल, आनन्द मिश्र एवम् सभाजीत प्रसाद द्वारा प्रतिभाग किया गया ।

सर्वप्रथम जेल अधीक्षक श्री मिजाजी लाल द्वारा टीम का परिचय दिया गया ।एवं फाइलेरिया नामक बीमारी के बारे में सामान्य जानकारी दी गई ।तत्पश्चात डॉ डी एन श्रीवास्तव द्वारा फाइलेरिया के बारे में विस्तृत रूप से समझाया गया एवम् दवा के इस्तेमाल व प्रभाव से अवगत कराया । और सभी को उक्त दवा को खाने की अपील की ।उन्होंने बताया कि यह दवा को खाने से कोई साइड इफैक्ट नहीं है ।सभी 880 बन्दियो एवं लगभग स्टाफ के लगभग 100 लोगों को दवा खिलाई/ उपलब्ध कराई गई ।इस अवसर पर जेल अधीक्षक श्री मिजाजी लाल, जेलर श्री अनिल कुमार सुधाकर,उप जेलर श्री राम कुमार वर्मा एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

Translate »