रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र) उ.प्र. माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाई स्कूल और इंटर की परीक्षा स्थानीय थाना क्षेत्र के दो सेन्टरों पर आज शांति पूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई। शिवम संकल्प इंटरमिडिएट कालेज बख्रिहवा के प्रधानाचार्य/केन्द्रव्यवस्थापक रामप्रकाश पांडेय ने बताया कि मंगलवार को प्रथम पाली में हाइस्कूल की हिंदी की परीक्षा थी जिसमे 403 में से 334 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दिया और 37 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। वही इंटरमीडिएट की दूसरी पाली हिंदी के पेपर में 459 में से 406 बच्चों ने परीक्षा दी और 53 बच्चे अनुपस्थित रहे। अंबेडकर इंटरमीडिएट के प्रधानाचार्य/केन्द्रव्यवस्थापक कृपाशंकर सिंह के अनुसार उनके यहां हाई स्कूल के प्रथम पाली हिंदी में 275 परीक्षार्थियों में से 237 ने परीक्षा दी तथा 38परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे वही इंटरमीडिएट की दूसरी पाली हिंदी के पेपर में 277 परीक्षार्थियों में से 252 ने परीक्षा दी और 25 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए कक्ष निरीक्षक और सीसीटीवी की पूरी निगरानी में परीक्षा सम्पन्न कराई गई वही सचल दस्ता के मजिस्ट्रेट आशुतोष मिश्रा दोनो सेंटरो पर चक्रमण करते रहे। दूसरी पाली में अचानक निरीक्षण में जिला विद्यालय निरीक्षक फूलचंद यादव पहुचे और सुरक्षा व्यवस्था तथा परीक्षा से पूरी तरह सन्तुष्टि जताई।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal