सोनभद्र।वृद्धा आश्रम में एक वृद्ध ने तोड़ा दम
संस्था पर लोगो ने उठा सवालिया निशान
वृध्दा आश्रम में रविवार सुबह एक वृध्द ने संदिग्ध परिस्थिति मे तोड़ा दम
मृतक परिवारिक कष्ट से पिड़ित होकर इस आश्रम में 6 माह से अपने पत्नी जयपतिया के साथ रह रहे थे
रविवार सुबह शौच से लौटने के पश्चात सर में दर्द उठा कितु संस्था द्वारा फौरी तौर पर चिकित्सालय नही ले जाया गया
समय से चिकित्सा न मिलने पर वृद्ध की हुयी मौत
मृतक नन्हकु पटेल (80)पुत्र स्व रामरक्षा पटेल निवासी जिगना पोस्ट कैथी का निवासी बताया गया
वृद्धाश्रम के संचालको ने परिजनो को सुचित कर आनन फानन मे किया शव का दाह संस्कार
संस्थान की लापरवाही पर उठे सवाल
समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित होता है वृद्धाश्रम
चोपन थाना इलाके के सलखन स्थित वृद्धाश्रम का मामला
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal