शाहगंज।सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- सोमवार को एडीएम योगेंद्र बहादुर सिंह सोनभद्र के द्वारा सोमवार को तहसील घोरावल के प्रा०वि० ढुटेर व प्रा०वि० ओडहथा का निरीक्षण किया गया तथा स्कूल भवन व शौचालय का स्थलीय निरिक्षण किया तथा खेलकूद, चारागाह की भूमि की समीक्षा की और प्रत्येक ग्रामीणों को स्वास्थ्य संबधित स्मार्ट कार्ड बनवाने को कहा। लेखपाल सोनालिका तिवारी ने बताया कि ग्राम सभा की भूमि पर अतिक्रमणकारियों को नोटिस पुर्व मे ही जारी किया जा चुका है घोरावल तहसीलदार विकास पांडेय को निर्देश दिया कि ग्राम सभा की भूमि अतिक्रमणकारियों से खाली करने की कार्यवाही जल्द से जल्द अमल में लाऐ तथा ग्राम सभा की भूमि को भूमिहीनों को पट्टा करने को निर्देश दिया।इस मौके पर कानूनगों, ग्राम प्रधान सुशीला देवी, भोला सिंह पटेल, ग्रा०पं०अ० हेमंत शुक्ला, जितेन्द्र सिंह, सप्लाई इंस्पेक्टर अरुण यादव, लेखपाल अजय श्रीवास्तव, अनुप श्रीवास्तव, अजय सिंह रो०से० सुजीत कुमार,अखिलेश पांडेय अन्य अधिकारी कर्मचारी व ग्रामीण मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal