वैनी/सोनभद्र (शिव प्रकाश पाण्डेय)दहेज मुक्त विवाह कार्यक्रम (मुण्डेश्वरी धाम )के बैनर तले सोमवार के दिन माई मुण्डेश्वरी ट्रस्ट के सौजन्य से जिस तरह दहेज मुक्त विवाह कराया जाता है । उसे कार्यक्रम को व्यापक तौर पर पूरे देश में समाज से दहेज की मानसिकता को खत्म करने के लिए उत्तर प्रदेश के रावर्टसगंज के लिए राजनारायन उर्फ राजन गुप्ता रौनियार वैनी नगवां सोनभद्र को दहेज़ मुक्त विवाह कार्यक्रम का प्रभारी बनाया गया।
और उनको माई मुन्डेश्वरी ट्रस्ट के अध्यक्ष अपूर्व प्रभास के द्वारा राजनारायन उर्फ राजन गुप्ता रौनियार को माई मुंडेश्वरी का तैल चित्र सह भेट कर सम्मानित किया गय। दहेज जिस तरह से हमारे समाज को दीमक कि तरह खा रहा है उस को देखते हुए कानूनी न्याय व्यवस्था के अन्तर्गत मजबूत कानून भी बने लेकिन दहेज_विरोधी_कानून को समाजिक मान्यता नही मिल सकी है लेकिन यह हम युवाओ कि जिम्मेदारी है कि दहेज_प्रथा के विरोद्ध समाजिक बदलाव लाया जाऐ। दहेज मुक्त विवाह कार्यक्रम के नाम से संगोष्ठी का निर्माण किया गया है, इस कार्यक्रम से जुड कर हम सभी यह शपथ ले कि हम समाज को बाल_विवाह और दहेज_प्रथा जैसी कुरितियो को जड से समाप्त कर देगे।
दहेज_मुक्त_विवाह_कार्यक्रम (मुण्डेश्वरी धाम) द्वारा संगोष्ठी आयोजित कर समाज मे निम्न कार्य किये जाऐगे।
1.दहेज मुक्त विवाह कराना,
2.कोई भी व्यक्ति समाज मे बिना दहेज कि शादी करता है तो उसे माई मुण्डेश्वरी ट्रस्ट पुरे सम्मान के साथ विवाह प्रमाण_पत्र देगा।
3.विधवा व पुनर्विवाह परिचय समारोह,
4.दिव्याग परिचय समारोह,
दहेज जैसी कुरितियो को समाज,राज्य और देश से समाप्त करने के लिए महिलाओ एव पुरूष को स्वयं माँ_दुर्गा व भगवान्_शिव बन कर आगे आना होगा तभी यह प्रथा खत्म हो सकता है।