पहले दिन 13 मुकाबला,
कुश्ती देखने उमड़ा शैलाब,
फाइनल 9 को 11 बजे से
सिंगरौली-
जिला मुख्यालय वैढ़न के रामलीला मैदान में आयोजित अखिल भारतीय दंगल कुश्ती प्रतियोगिता सीजन 4 के पहले दिन कुल 13 लीग मुकाबले हुए। सीजन 2 और 3 की भांति सीजन 4 में भी नेपाल से आये देवा थापा पहलवान की लोकप्रियता बरकरार रही। पहलवान देवा थापा खेल प्रेमियो का मनोरंजन करने में सफल रहा। रामलीला मैदान में आयोजित दंगल प्रतियोगिता शुभारंभ में भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद गोटिया बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे। विशष्ट अतिथि के रूप में प्रदीप पांडेय भाजपा नेता, सिंगरौली जिलाध्यक्ष वीरेंद्र गोयल , गिरीश द्विवेदी पूर्व जिलाध्यक्ष, प्रेमवती खैरवार पूर्व महापौर , सुरेश शर्मा पूर्व भाजयुमो जिलाध्यक्ष व दंगल प्रतियोगिता के आयोजक , नरेश शाह पूर्व सीडा उपाध्यक्ष, अर्जुन गुप्ता जिला संयोजक व्यापार प्रकोष्ठ, प्रांजल सिंह बघेल डब्लू डब्लू ई रेसलर, विनोद चौबे भाजयुमो जिलाध्यक्ष ,ए के तीवारी समाजसेवी , राकेश श्रीवास्तव संपादक मौजूद रहे। इस दौरान रज्जू तिवारी, आशा यादव, डीडी मिश्रा ,एसपी वर्मा आदि मंचासीन रहे।
मुख्य अतिथि श्री गोटिया ने अखाड़े में जाकर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त हाथ मिलवाकर कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इससे पूर्व भांगड़े की धुन पर खिलाड़ियों ने जहाँ मैदान के चारो तरफ घूम कर जनता का आशीर्वाद लिया वहीं सभी अतिथियों ने विधिवत बजरंग बली का पूजा अर्चन कर कुश्ती की शुरुआत की। सीजन -4 के शुभारंभ का पहला मुकाबला जनता की मांग पर नेपाल के देवा थापा व राजस्थान के मुन्ना टाइगर के बीच खेला गया जहाँ तकरीबन 5 मिनिट की कुश्ती को नेपाल के थापा ने जीत कर दंगल सीजन 4 को देखने उमड़े खेल प्रेमियों में जोश भर दिया।
*पहले दिन 13 मुकाबले, 5 टाई*
प्रतियोगिता के पहले दिन नेपाल के देवा व राजस्थान के मुन्ना टाइगर के बीच खेला गया जिसमें देवा थापा विजेता हुआ। इसके बाद हुए मुकाबले में बनारस के पारस पांडेय , हरिद्वार के गूंगा पहलवान, ग्वालियर के मनीष पहलवान , सहारनपुर के परवेज पहलवान, राजस्थान के शमशेर पहलवान विजेता हुए।
*5 मुकाबले में कांटे की टक्कर, टाई*
दिल्ली के अशोक व रोहतक हरियाणा के प्रशांत पहलवान , सहारनपुर के मो वकार व पंजाब के विक्की पहलवान, हरियाणा के मुन्ना टाइगर व सरशाह बिहार के काला पहलवान, गंगानगर राजस्थान के शेरू व सहारनपुर के परवेज और राजस्थान के शमशेर व नेपाल के देवा थापा के बीच कड़ा मुकाबला चला। उक्त पहलवानो के बीच इतना जोर आजमाइश हुआ कि निर्धारित समय तक कोई भी पहलवान एक दूसरे को चित नही कर पाया, लिहाजा रेफरी ने मुकाबले को टाई घोषित कर दिया।
*इन लोगों ने पहलवानों का हाथ मिला कर बढ़ाया उत्साह*
प्रतियोगिता को देखने आए अतिथियों में पूर्व महापौर प्रेमवती खैरवार, अर्जुन गुप्ता, एसडीओपी मोरवा नीरज नामदेव, कोतवाली टी आई अरुण पांडेय, नावानगर टी आई यू पी सिंह, विन्ध्यनगर टी आई राघवेंद्र द्विवेदी, जयंत चौकी प्रभारी महेंद्र सिंह, डीडी मिश्रा आदि ने अखाड़े में जाकर प्रतिद्वंदी पहलवानो का हाथ मिलवाकर उनका उत्साहवर्द्धन किया।
*आयोजक मंडल के ये रहे सक्रिय*
गौरतलब हो कि कार्यक्रम के आयोजक सुरेश शर्मा हैं जबकि संरक्षक मण्डल में सांसद श्रीमती रीति पाठक, विधायक रामलल्लू वैश्य, गिरीश द्विवेदी वरिष्ठ भाजपा नेता, पूर्व महापौर प्रेमवती खैरवार हैं। आयोजक मंडल के संतोष सोनी पूर्णमासी, सुरेश पाण्डेय फौजी, गौरव दुबे, रमेश दुबे, रामप्रवेश शाह, बब्बू भैया, सूरज शाह, संतोष शाह, मुरारी शाह ,अरविंद शाह ,प्रवीण तिवारी, विपिन सिंह, सूरज शाह संजय शाह , मुन्ना सोनकर, भारतेन्दू पाण्डेय, अजय शाह, केके शाह , लक्ष्मी शाह, सूरज पाण्डेय, अनिल सिंह, दयानंद वैश्य , दिनेश शाह आदि प्रतियोगिता के दौरान अपनी अपनी जिम्मेदारियों में मशगूल रहे। कुश्ती को देखने उमड़ी जनता को व्यवस्थित करने में सिंगरौली पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका रही। कल 9 फरवरी को फाइनल मुकाबले में क्षेत्रीय जनता को अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील आयोजक सुरेश शर्मा ने किया है।