बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)मंत्रोच्चार से गूंज उठा विद्यालय परिसर।पहली बार इतने धूमधाम से मनाया गया विदाई समारोह।हवन-पूजन करने से पर्यावरण भी होता है शुद्ध- प्रधानाचार्या।बभनी। विकास खंड में स्थित राजकीय इंटर कालेज चपकी में आज वैदिक परंपरागत तरीके से बोर्ड की परीक्षा देने जा जा रहे छात्र-छात्राओं का विदाई समारोह मनाया गया जहां हवन कुंड बनाकर हवन-पूजन कर वैदिक रीति रिवाज के तहत मनाया गया विद्यालय के ही अध्यापक राज नारायण दुबे जो संस्कृत के विद्वान के रूप में जाने जाते हैं उनके मंत्रोच्चार से पूरा विद्यालय परिसर गूंज उठा और प्रधानाचार्या सविता जायसवाल ने अपने छात्र-छात्राओं को बताया कि इस तरह से हवन-पूजन करने से न कि केवल पूजा-पाठ के ही दृष्टिकोण से किया जाता है बल्कि पर्यावरण प्रदुषण भी कम होता है।और प्राचीनकाल में गुरुकुल व आश्रमों में भी इसी तरह से पूजा-पाठ किया जाता था। हर विद्यालयों में वर्ष में एक बार हवन-पूजन होना अनिवार्य होता है और इसी के साथ सभी गुरुजनों ने अपने
छात्र-छात्राओं को आशिर्वाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी किया। इस दौरान राज नारायण दुबे राज किशोर पांडेय सुनील कुमार मुन्नीलाल सुजीत कुमार दुबे समेत अन्य शिक्षकगण मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal