
डाला/सोनभद्र(गिरीशचन्द्र त्रिपाठी)-स्थानीय चौकी क्षेत्र के अंतर्गत वैष्णो मंदिर के समीप अज्ञात वाहन के धक्के से बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए राहगीरों की मदद से घायलों को उपचार के लिए एक निजी अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया गया।सुचना के आधार पर पंहुची पुलिस ने घटना में शामिल मोटरसाइकिल को चौकी परिसर में खड़ा करा लिया।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की दोपहर बाद बाइक सवार चोपन की ओर जा रहे थे कि उसी दिशा में आगे जा रहे वाहन को ओवरटेक करते समय टकराने के बाद अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गिरकर सद्दाम(20) पुत्र गफ्फार निवासी डाला, विकास चौधरी22) पुत्र लल्लन चौधरी निवासी धौंठाटोला व अंकित(18) पुत्र अरुण मलिन बस्ती गंभीर रूप से घायल हो गया।समाचार लिखे जाने तक घायल तीनों युवकों का उपचार एक निजी अस्पताल में जारी रहा।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal