बिद्यालय के बच्चों में हैंडवाश और विद्यालय स्वच्छता अभियान की जानकारी दी गयी

राहुल तिवारी/बीजपुर (सोनभद्र) स्वच्छता एवं सफाई के साथ बिद्यालय के बच्चों में हैंडवाश की जानकारी दी गयी स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को म्योरपुर ब्लाक के ग्राम सभा महुली में आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के बच्चों में स्वच्छता गोष्ठी का आयोजन आलोक संकल्प पब्लिक स्कूल पर किया गया। इसवसर पर बच्चों को हैंडवाश करवा कर सफाई के बारे में जानकारी देते हुए जागरूक किया गया। साथ ही स्वच्छता से आम जन को क्या लाभ होगा विस्तृत ढंग से समझाया गया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थिति कृष्ण कुमार रौनियार राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक नेहरू युवा केन्द्र युवा एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा बच्चों को स्वच्छता के प्रति

जागरूक करने की पहल से बच्चों को हानि लाभ के विषय मे जानकारी देते हुए दुष्प्रभाव के क्रियाकलाप पर बिस्तार पूर्वक समझाया गया। इसदौरान विद्यालय की अध्यापिका राजकुमारी ने बच्चों को बताया कि सफाई से हम और हमारा स्वास्थ्य दोनों सही रहता है सफाई न होने से हमे अनेको प्रकार की बीमारियां होती है इस लिए हमे साफ- सफाई को अपनाते हुए आस पास और विद्यालय को भी साफ सुथरा रखना चाहिए जिससे हम और समाज स्वस्थ्य रह सके।इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापक , अध्यापिका अर्जुन सिंह गोंण,सुरेश कुमार, विमला कुमारी,कृति कुमारी, ऊषा कुमारी,समेत भारी संख्या में ग्रामीण भी उपस्थित रहे।

Translate »