अनिश्चितकालीन धरने पर बैठा विद्युत मजदूर पंचायत संघ हंडिया।

प्रयागराज- लवकुश शर्मा

◆ अपनी 15 सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चित कालीन धरने पर बैठे विद्युत मजदूर संघ

◆ मांग पूरी न होने पर उग्र आंदोलन को होंगे बात है

◆ अधिशासी अभियंता मुर्दाबाद के लगाए नारे

◆ अधिशासी अभियंता के खिलाफ खोला मोर्चा

◆ कार्य से निकाले गए संविदा करनी होरीलाल की कार्य पर वापसी की मांग पर दिया जोर

हंडिया-हंडिया में संविदा पर कार्यरत विद्युत कर्मचारियों के वर्षों से लंबित पड़े समस्याओं का निराकरण न होने पर आहत कर्मचारियों ने कार्य का बहिष्कार करते हुए अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए।

विद्युत मजदूर पंचायत संघ हंडिया के कर्मियों ने अपनी 15 सूत्री मांगों को लेकर अधिशासी अभियंता के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है ।उनका कहना है कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होती तब तक हम धरने पर बैठे रहेंगे अगर आला अधिकारी हमारी मांगों को नहीं सुनते हैं तो हम उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे।

साथ ही उन्होंने कहा कि चोरी के आरोप में निकाले गए संविदा कर्मी होरीलाल की पुनः कार्य पर वापसी कराई जाए और उनके ऊपर किया गया फर्जी मुकदमा वापस लिया जाए।

उक्त मौके पर अशरफ अली मंत्री विद्युत मजदूर पंचायत खंड हंडिया फूलचंद यादव मंडल उपाध्यक्ष फतेह मोहम्मद अनुज कुमार विश्वकर्मा महताब अहमद सत्यदेव आशीष कुमार यादव दीपक पांडे राधेश्याम भारतीय होरीलाल समेत सैकड़ों की संख्या में संविदा कर्मी मौजूद रहे।

Translate »