समर जायसवाल –
विजेता टीम को 25 हजार व उपविजेता टीम को 15 हजार मिला चेक।

दुद्धी।स्थानीय टाउन क्लब मैदान पर चल रहें 33 वाँ अन्तर्राजीय टूर्नामेंट का खिताबी मैच टीसीडी दुद्धी और भभुआ ( बिहार) के बीच खेला गया।जिसमें दुद्धी की मेजबान टीम ने भभुआ की टीम को 6 विकेट से पराजित कर खिताबी मैच अपने नाम कर ट्राफी पर कब्जा जमा लिया।
टॉस जीतकर दुद्धी के कप्तान रजत ने पहले क्षेत्ररक्षण का फ़ैसला लिया।20 ओवरों की फाइनल मैच में भभुआ बिहार की टीम 19.5 ओवर खेल 133 रन पर सिमट गई।जिसमें केशव ने 1 छक्का 1 चौका की मदद से 20 रन ,आकाश ने 3 चौका की मदद से 19 रन,विवेक ने 1 छक्का 2 चौकों की मदद से 16 रन ,और सलमान ने भी 1 छक्का 2 चौकों की मदद से 16 रन बनाएं।गेंदबाजी करते हुए दुद्धी के गेंदबाज पंकज ने 3.5 ओवर में 26 रन देकर 3 विकेट ,सुमित सोनी ने 4 ओवर में 17 रन देकर 2 विकेट, धर्मेंद्र ने 4 ओवर में 25 रन देकर दो विकेट अर्जित किये।
बाद में जबाबी पारी खेलने उतरी दुद्धी की टीम ने 18.4 ओवर में 135 रन 4 विकेट खोकर बनाया,जिसमें पंकज ओझा ने 3 छक्का 4 चौका की मदद से 50 रन ,अंकुर बच्चन ने 3 छक्का व चार चौका की मदद से 42 रन ठोंके।हेमंत ने 1 छक्का 1 चौका की मदद से 11 ,श्रीजन ने 1 छक्का की मदद से 7 रन बनायें।भभुआ के गेंदबाज भानु ने 3 ओवर में 19 रन देकर दो विकेट,पवन सिंह ने 3 ओवर में 15 रन देकर 1 विकेट,विकास पटेल ने 2 ओवर में 25 रन देकर 1 विकेट अर्जित किया।
दुद्धी के खिलाड़ी पंकज ओझा को मैन ऑफ दी मैच घोषित किया गया।जिसे आज के मुख्यातिथि हरिराम चेरों व विशिष्ट अतिथि राजकुमार अग्रहरि ने विजेता टीम को संयुक्त रूप से 25 हजार का चेक और शील्ड भेंट किया वहीं उपविजेता टीम को 15 हजार का चेक व शील्ड भेंट किया गया।इस मौके पर सुरेन्द्र अग्रहरी, नंदलाल अग्रहरी, रामसुरेश कुशवाहा, आदिल खान, के साथ काफी संख्या मे गणमान्य लोग उपस्थित रहें।कार्यक्रम का संचालन सुनील जायसवाल ने किया।
निर्णायक की भूमिका ग़ौस मोहम्मद खान व सुनील गुप्ता ने निभाई।स्कोरर की भूमिका आर्यन जायसवाल ने व कमेंट्री इरफान खिलाड़ी ,वरुण जौहरी, सलीम खा ने किया। वही टूर्नामेंट के अध्यक्ष सुमित सोनी व सचिव जबी खान ने अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal