सर्वेश कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट
शाहगंज।सोनभद्र- विकास खण्ड घोरावल के अंतर्गत प्रा०वि०वेलाव के प्रागंण मे राजस्व विभाग से संबंधित सरकारी सम्पत्ति रजिस्टर का मिलान एडीएम योगेन्द्र बहादुर सिंह के द्वारा स्थलीय निरिक्षण किया गया। स्थलीय निरीक्षण के दौरान मिली खामियों मे क्षेत्रीय लेखपाल ज्योति जायसवाल को कडी फटकार लगाई और अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्यवाही व ग्राम पंचायत के भूमिहीनों को ग्राम समाज की भूमि पट्टे के रूप में आंवटित करने का निर्देश दिया साथ ही स्थलीय निरिक्षण के लिए एक हप्ते के भीतर पुनः आने की बात कहीं। इस मौके पर घोरावल तहसीलदार विकास पांडेय, ग्राम प्रधान बबलू पटेल, कानूनगों मटरूलाल,लेखपाल अजय श्रीवास्तव सहित ग्रामीण मौजूद रहे।

SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal