
सिगरौली।एनसीएल सीएसआर के तहत अपने आस-पास के बैगा समुदाय की सांस्कृतिक विरासत को सहेजेते हुए उनके जीवन स्तर को उठाने का प्रयास कर रही है l इसी कड़ी में रविवार को एनसीएल के निदेशक (वित्त एवं कार्मिक) श्री नाग नाथ ठाकुर और सिंगरौली जनपद के पुलिस अधीक्षक श्री अभिजीत कुमार रंजन ने मुडवानी स्थित बैगा बस्ती का दौरा किया l इस कार्यक्रम का उद्देश्य बस्ती के लोंगों की जमीनी जरूरतों को समझकर उसके अनुरूप जरूरी कदम उठाना था l इस अवसर पर बस्ती स्थित शासकीय विद्यालय में निदेशक (वित्त एवं कार्मिक) श्री नाग नाथ ठाकुर द्वारा ध्वजारोहण किया गया l
इस दौरान निदेशक (वित्त एवं कार्मिक) श्री नाग नाथ ठाकुर ने स्थानीय लोंगों से बात कर उनकी जरूरतों को बारीकी से जाना l साथ ही सीएसआर टीम को नियमित तौर पर बस्ती में आने और उनकी समस्याओं को समझने के लिए कहा जिससे की समुदाय के लोगों में विश्वास बाहाली हो सके और वे अपनी समस्याओं पर खुल कर संवाद स्थापित कर पाएँ l
इस कड़ी में एक चौपाल का भी आयोजन किया गया जिसमें स्थानीय लोगों को स्वच्छता, शिक्षा, स्वास्थ्य और परिवार नियोजन जैसे विषयों पर जागरूक किया गया एवं स्थानीय बच्चों ने कर्मा नृत्य प्रस्तुत किया l इस अवसर पर जयंत क्षेत्र ने कुल 300 पुरुषों और महिलाओं में कुर्ता पायजाम और साड़ी का वितरण किया गया l साथ ही 55 बच्चों को भी कपड़े दिये गए l

इस दौरान महाप्रबन्धक जयंत श्री संजय मिश्रा और महाप्रबंधक सीएसआर श्री आत्मेश्वर पाठक एवं उनकी टीम ने कार्यक्रम का संयोजन किया l
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal