
डाला/सोनभद्र(गिरीशचन्द्र त्रिपाठी) -स्थानीय डाला चढाई स्थित सेंट जेवियर्स पब्लिक स्कूल में पतजंलि योग समिति हरिद्वार एवं भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के तत्वावधान में गुरुवार को योग शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों को योग का महत्व समझाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ योग संस्थान से आए राजनारायण सोनी तथा प्रिसिंपल नरेश सिंह राजपूत ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया।
शुक्रवार को ओबरा में होने वाले राज्य स्तरीय योगासन प्रतियोगिता शिविर में बच्चों को प्रतिभाग करने को लेकर शिविर में प्राणायाम, सूर्य नमस्कार,व्यायाम, खानपान, कपालभांति, अनुलोम-विलोम आदि बच्चों को कराया गया। योग संस्थान के शिक्षक सुबेदार शर्मा ने योग द्वारा शरीर को निरोगी बनाने के बारे में बताया बच्चों के साथ साथ अध्यापकों को भी योग की जानकारी दी। इस दौरान स्कूल के समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे।

SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal