बीजपुर , सोनभद्र , नधिरा सब स्टेशन से जुड़े विजली उपभोक्ताओं के लिए बिभाग द्वारा आयोजित बिधुत सम्बंधित समस्या के समाधान कैम्प का आयोजन कल 20 जनवरी सोमवार को महुअरिया मोड़ पर आयोजित किया गया है। इस कैम्प में बिभाग के सक्षम अधिकारियों की उपस्थिति में उपभोक्ताओं के समस्या का समाधान कर तत्काल मौके पर ही निस्तारण किया जाएगा। इसके अलावा नए कनेक्शन, बकाया बिजली बिल का भुगतान व गरीब तबके के उपभोक्ताओं के लिए किस्तों में बिल जमा करने सम्बंधित सुबिधा दे कर बकाया बिजली बिल जमा कराने की व्यवस्था भी की गई है । इसके अलावा बिजली सम्बंधित अन्य समस्याओं का समाधान आयोजित कैम्प में किया जाएगा। उक्त आशय की जानकारी देते हुए अवर अभियंता यूपीपीसीएल महेश कुमार ने दी है । उन्हों ने उपभोक्ताओं से कैम्प में पहुँच कर लाभ लेने की अपील की है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal