पंकज सिंह/विकास अग्रहरि@sncurjanchal
म्योरपुर स्थित हवाईपट्टी मोड़ पर बृहस्पतिवार को रेनुकूट व चोपन नगर पंचायत अध्यक्ष के उपचुनाव में समाजवादी पार्टी समर्थीत प्रत्याशियों के जीत पर लोहिया वाहिनी अध्यक्ष जनविजय यादव व समाजवादी कार्यकर्ताओं द्वारा एक दूसरे को मिठाई खिला कर खुशी इजहार किया जनविजय यादव व ज्ञानचन्द यादव ने कहा कि इस जीत से यह सावित होता है बब्लू सिंह व इम्तियाज अहमद लोगो के दिल मे बसते थे कहा कि दोनों नए निर्वाचित नप.अध्यक्ष समाजवादी पार्टी समर्पित प्रत्यासी थी इस जीत से समाजवादी पार्टी व कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ेगा
इस दौरान ज्ञान चंद यादव विधानसभा उपाध्यक्ष भोला प्रसाद यादव शिवम उत्पाती यादव निरंजन पनिका सुनील भारती लल्लन यादव तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal