

प्राप्त जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ राज्य के बलरामपुर जिला के त्रिकुंडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत बसेरा गांव निवासी
संदीप 22 पुत्र शंकर सिंह व नावाडीह निवासी अंकुश 23 पुत्र प्रजापति
दोनो युवक हिमाचल प्रदेश कमाने गए थे।जो परसों शुक्रवार की रात्रि कालका मेल से सवार होकर घर को वापस हो रहे थे।जो कल शाम मिर्जापुर स्टेशन उतरे थे जो डाउन जम्मूतवी टाटा एक्सप्रेस पर गढ़वा के लिए सवार हुए थे कि रात्रि में जहरखुरानों ने उक्त युवकों से हेल मेल बढ़ाकर उन्हें कुछ खिला दिया और उनका समान लेकर रफूचक्कर हो गए।जब सुबह के दस बजे तक दोनों नही उठे तो सह यात्रियों को शंका हुई तो इसकी सूचना जीआरपी को दी।जीआरपी ने बेहोशी की हालत में दुद्धी स्टेशन उतारकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया जहां इलाज चल रहा है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal