अनपरा सोनभद्र।लैंको द्वारा बॉसी ग्राम पंचायत, सोनभद्र में निशुःल्क विशिष्ठ चिकित्सा शिविर का आयोजन नैगमिक सामाजिक दायित्व के तहत लैंको अनपरा पावर लिमिटेड द्वारा दिनांक 08.01.2020 को प्रातः 09 बजे से 01 बजे तक बॉसी, प्राथमिक विद्यालय में ‘‘निःशुल्क विशिष्ठ चिकित्सा शिविर’’ का आयोजन किया जा रहा है। इस सम्बन्ध में लैंको अनपरा के वरिष्ठ उपमहाप्रबन्धक- मा0सं0 एस0के0 द्विवेदी ने बताया की शिविर में विशिष्ठ चिकित्सकों द्वारा आस-पास के ग्रामीणों का हड्डी, अस्थमा, निमोनिया, गर्दन/पीठ में दर्द, ब्रेन/स्पाइन ट्यूमर, पार्कीन्सन आदि बिमारियों का निःशुल्क पशिक्षण, परार्मश व दवा का वितरण किया जायेगा। अतः समस्त क्षेत्रवासियों से निवेदन है कि उक्त ’’विाष्ट चिकित्सा शिविर‘‘ में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर शिविर का लाभ उठायें।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal