
समर जायसवाल –
दुद्धी- आज मण्डल स्तरीय टीम कायाकल्प योजना के अंतर्गत जाँच हेतु दुद्धी सी एच् सी पहुँची । टीम के पँहुचते ही सी एच् सी स्टाफ में हड़बड़ी मच गयी। टीम ने आते ही बी पी ओ संदीप सिंह बादल के साथ दुद्धी सी एच् सी की जाँच शुरू कर कर दी।जाँच के दौरान टीम ने सी एच् सी के विभिन्न विभागों की जाँच की जिसमे पेशेंट वार्ड ,महिला प्रसूति केंद्र आदि की गहनता से साफ़ सफाई पर जाँच हुई ।वहीं हॉस्पिटल बेड पर बिछने वाले चादरों में गन्दगी देख टीम ने उनकी उचित साफ़ सफाई हेतु बी पी ओ संदीप सिंह को आदेशित किया, वहीं प्रसूति केंद्र में पहुँच टीम ने प्रसूति ऑपरेशन के दौरान इस्तेमाल होने वाले मेडिकल उपकरणों की भी जाँच की इस दौरान टीम ने स्टरलाइजेशन वेसल की जाँच की एवं उपकरणो को कैसे स्टेरिलाइज करते है इस बात की जानकारी बी पी ओ महोदय से पूछी की यदि

स्टरलाइजेशन वेसल में उपकरण डाल दिया जाये तो वह स्टेरिलाइज हो गये है इसका कैसे पता चलेगा इस पर बी पी ओ के जवाब से टीम सन्तुष्ट नही हो पायी । टीम के सदस्य अनुज ठाकुर (हॉस्पिटल मैनेजर डिविशनल हॉस्पिटल मिर्जापुर) ने अपने ब्यान में बताया कि अस्पताल की स्तिथि फिर भी और जगहों से बेहतर है थोड़ी कमियां है भी तो वह क्वालिटी डिपार्टमेंट को सजग करने से सही होजायेगी शेष चीजें सब ठीक है। इस मौके पर जाँच टीम में डॉ गीतिका कनौजिया डिस्ट्रीक्ट कंसल्टेंट सोनभद्र,अनुज कु ठाकुर हॉस्पिटल मैनेजर डिविशनल हॉस्पिटल मिर्जापुर, डॉ जयप्रकाश हॉस्पिटल क्वालिटी मैनेजर भदोही हॉस्पिटल स्टाफ संग जाँच में मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal