
बीजपुर(सोनभद्र): शासन के निर्देश पर अवैध खनन को रोकने के लिए जो काम खनन विभाग , वन विभाग एवं पुलिस को करना चाहिए वह काम वन क्षेत्र जरहां मे ग्रामीणों ने किया लेकिन वन विभाग एवं पुलिस ने पुनः हालात वैसे ही कर दिए जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है l प्राप्त जानकारी के अनुसार वन क्षेत्र जरहां के अनजानी ग्राम पंचायत के कोलीनमाड़ टोले के लोगों ने बस्तियों में बालू लोड ट्रैक्टरों एवं हाईवा के आवागमन से परेशान होकर रास्ते में गड्ढा खोदकर अवैध खनन पर विराम लगा दिया था l ग्रामीणों का कहना था कि पगडंडी युक्त ग्रामीण सड़क पर बड़े वाहनों के संचालन से उनके बच्चे सुरक्षित नहीं रह गए थे ना ही रात में गाड़ियों के आवाज से आराम की नींद नसीब हो रही थी इसलिए ग्रामीणों ने रास्ते में गड्ढा खोद दिया ताकि बालू ले कर जाने वाले ट्रैक्टरों के आवागमन पर रोक लग सके l ग्रामीणों के अनुसार बस्ती से थोड़ी दूर नदी पर दिन-रात अवैध खनन किया जाता है और परेशानी ग्रामीणों को उठानी पड़ती है l ग्रामीणों द्वारा खोदे गए गड्ढे को मौके पर पहुंची पुलिस ,वन विभाग द्वारा भठवा दिया गया जिसके बाद अवैध खनन मे लिप्त ट्रैक्टरों का आवागमन फिर से चालू हो गया है l गौरतलब हो कि अवैध खनन रोकने के लिए शासन द्वारा विशेष निर्देश दिए गए हैं लेकिन वन क्षेत्र जरहां मे ग्रामीण तो अवैध खनन रोकना चाहते हैं लेकिन जिम्मेदार लोग ही अवैध खनन रोकने से अपना पल्ला झाड़ रहे हैं l
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal