
सिगरौली।नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) की कृति महिला मण्डल ने ज़रूरतमन्द बच्चों को गर्म कपड़ों का वितरण किया। यह कार्यक्रम सीईटीआई के संस्कार केंद्र क्रमांक–01, 02 व 03 में आयोजित किया गया। कृति महिला मण्डल ने 90 बच्चों को स्वेटर, स्कार्फ व कैप का वितरण किया।
इस कार्यक्रम में कृति महिला मण्डल की अध्यक्षा श्रीमती संगीता सिन्हा बतौर मुख्य अतिथि व उपाध्यक्षा श्रीमती प्रतिमा पाण्डेय एवं नीलू ठाकुर बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित थी । इस अवसर पर उन्होने बच्चों को ठंड से बचकर स्वस्थ्य रहने की सलाह। साथ ही बच्चों से मन लगाकर पढ़ने करने के लिए कहा गया। कृति महिला मण्डल के पदाधिकारियों ने बच्चों को चोकलेट भी बांटी।
कार्यक्रम में ज्योत्सना महिला समिति की सदस्याएं श्रीमती मंजू विश्वाल, श्रीमती मीनाक्षी वत्स, श्रीमती पूनम कुमार, श्रीमाती पल्लवी सिंह भी उपस्थित रहीं।
गौरतलब है कि कृति महिला मण्डल समीप के ग्रामीणों व उनके बच्चों के लिए हर संभव मदद करने के लिए लगातार प्रयासरत रहती है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal