म्योरपुर सोनभद्र (विकास अग्रहरी/पंकज सिंह)म्योरपुर में ग्रामीणों ने विधि- विधान से ग्राम देवता की पूजा किया। म्योरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में स्थित डीह बाबा (ग्राम देवता) के देव स्थल पर रविवार को ग्राम प्रधान लालता प्रसाद सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित होकर विधि विधान से पूजा अर्चना किया और ग्राम की सुख शांति व् समृद्धि की याचना किया।पूजा के बाद सभी को प्रसाद वितरण किया गया।गावँ के वरिष्ठ गौरीशंकर सिंह ,भगवान सिंह,हरिसिंह इत्यादि ने बताया की प्रत्येक तीन वर्ष में ग्राम देवता की पूजा की जाती है और यह परम्परा वर्षो से चली आ रही है ।इस दौरानन सोनाबच्चा अग्रहरी ,अमर केश सिंह,गणेश जायसवाल,रवि शंकर अग्रहरी, विजय यादव, डी एन गुप्ता, राजेंद्र प्रसाद, हरदीप सिंह, दिनेश गुप्ता, अंकित जायसवाल, अजय कुमार, श्यामचरण तिवारी, दीपक अग्रहरी, अमित रावत, महेश गोस्वामी सहित सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal