युवक मंगल दल ने नई मुख्य मार्ग पर बैगन व टमाटर की रोपाई कर जताया विरोध

सोनभद्र।राबर्ट्सगंज सदर ब्लाक के नई ग्राम पंचायत में युवक मंगल दल के पसही न्याय पंचायत के अध्यक्ष श्री जीतेन्द्र कुमार मौर्या के नेतृत्व में ग्रामीणों ने नई मुख्य संपर्क मार्ग पर बैगन और टमाटर की रोपाई करके विरोध जताया। और जनप्रतिनिधियों के प्रति जमकर नारेबाजी की और श्री मौर्या ने बताया कि रेलवे लाईन से होना मेन रोड तक के सड़क का हाल खस्ता है।जिसकी लम्बाई लगभग तीन किलोमीटर है।इस रास्ते को लेकर स्थानीय ग्रामीण लगभग पच्चीस वर्षो से आंदोलन करते आ रहे हैं।लेकिन अभी तक किसी भी जनप्रतिनिधी के कानों पर जूं तक नही चला बताते चलें कि गाँव के किसी भी व्यक्ति का स्वास्थ्य खराब हो जाये तो खाट पर लेटाकर मुख्य सम्पर्क मार्ग होना तक ले जाना पड़ता हैं।

बरसात के मौसम में आलम यह रहता हैं कि एम्बुलेंस को तीन किलोमीटर दूर खड़ा कराकर गर्भवती महिलाओं को खाट पर लेटाकर एम्बुलेंस तक पहुँचाया जाता हैं।कभी आपात स्थिति में जान को भी खतरा होता हुआ नजर आता है।

वही सामाजिक कार्यकर्ता राधेश्याम मौर्या ने बताया कि आने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव व विधानसभा चुनाव में इसका खामियाजा यहा के स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भुगतना पड़ेगा।सारे जनप्रतिनिधी बस चुनाव के समय ही क्षेत्र में दिखाई देते हैं।और चट्टी चौराहे पर लम्बे लम्बे वादा करते हुए नजर आते हैं।इस मौके पर मनोज कुशवाहा जोगेंद्र ब्रजबिहारी केदारनाथ ,भगवान श्रीनिवास छोटेलाल राजेन्द्र यादव सीताराम शिवमूरत राजन सुनील विकास सुरेंद्र इत्यादि लोग मौजूद रहे।

Translate »