बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)बभनी । बीतीरात भोर से हुई बारिश के बाद शुक्रवार की सुबह अचानक फिर से मौसम के मिजाज में तब्दीली आ गई। जहां आसमान में काले बादलों के छाने के बूंदाबांदी का दौर शुक्रवार सुबह से ही चलता शुरु रहा। इस दौरान बुंदों के साथ तेज हवाओं के चलने से मौसम में पुन: ठंडक बढ गयी है। सुबह से बारिश की बंूदाबांदी होते रहने से जनजीवन भी प्रभावित रहा। काले बादलों के आसमान में भरपूर छाए रहने के कारण सुबह से सूर्यदेव के दर्शन भी नहीं हुए। शुक्रवार को बारिश का सिलसिला बभनी समेत आस पास क्षेत्रो मे भी हल्की बारिश की रूप में बरसती रही। जहां बारिश का दौर चला वहीं बेमौसम हो रही बारिश से किसानों की परेशानियां बढ़ गई है।बारिश से कुछ किसानो को काफी फायदा भी हुआ है। किसानों का कहना है कि जिनके धान की मडाई नही हुई है वे लोग तो चिन्तित नजर आ रहे है लेकिन जिन किसानो को गेहू सरसो राई मटर आदि की फसल बुनाई हो गया है उन्हे सिचाई नही करने पडेंगे उन्हे बरसात से काफी लाभ होंगे।साथ गेहूं के अगेती फसल को बारिश से फायदा नहीं तो नुकसान भी अधिक नहीं दिख रहा है। लेकिन तेज हवाओं के साथ बादलों के भयावह रूप में ओलावृष्टि के डर से किसान जरूर सहमे नजर आ रहे हैं। उनके अनुसार अधिक दिनों तक बारिश की स्थिति बनने मौसम में कुछ साग सब्जी गोभी आदि के फसल को कीड़ा लगने की आशंका बनी रहेगी। शुक्रवार को दिनभर बारिश का मौसम बने रहने तथा मौसम में ठंडक लौटने के कारण आसमान में बादलों की जमघट छाई हुई और बारिश की बूंदे गिर रही है। ठन्डक ने बुढ़े बुजुर्गो के साथ छोटे बच्चो को विद्यालय जाने की चिन्ता बढा दी है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal