पंकज सिंह/विकास अग्रहरी@sncurjanchal

म्योरपुर ब्लॉक के अवरहवा बिजलीं उप केंद्र से आश्रम,म्योरपुर लीलासी फीडरों से शुक्रवार को कुसंहा गंभीरपुर लीलासी ,आरंगपनी कुदरी,जाम पानी गडिया पडरी सहित दो दर्जन गांवों में 20 घंटे से विजली आपूर्ति ठप है।जिससे ग्रामीणों को अंधेरे में रात बिताने को मजबूर होना पड़ रहा है वही छात्रो की पढ़ाई भी बाधित हो रही है।अमन विश्वकर्मा प्रमोद बंटी विजय विकास, ग्राम प्रधान संध के अध्यक्ष प्रेम चंद, दिनेश जायसवाल,गुड्डू आदि ने बताया कि जब भी बारिश होती है विजली आपूर्ति ठप हो जाती है उपभोगता नशिम,रविन्द्र, जय प्रकाश,हामिद अली का कहना है कि पहले मिट्टी का तेल मिलता था बिजलीं न रहने पर हम

लालटेन,ढिबरी जला घर को उजाला कर जरूरी काम काज कर लेते थे।बिजलीं न रहने से बच्चो को पढ़ाई करने में परेशानी हो रही है आरोप लगाया कि सरकार ने मिट्टी तेल बन्द कर हम लोगो को मोमबत्ती युग मे रात बिताने को मजबूर कर दिया है।वही इस मामले में जे.ई टी.आर गौतम का कहना है कि पिपरी फीडर से औरहवा सब स्टेशन को आने वाली 33 हजार की लाइन डोंगिया नाला के पास फाल्ट है बिजलीं कर्मी फाल्ट बनाने ने लगे थे लेकिन शाम होने की वजह से फाल्ट नही बन पाई सुबह पुनः फाल्ट बनाया जाएगा सुबह तक बिजलीं आपूर्ति बाहाल कर दिया जाएगा।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal