-आगामी बोर्ड के मद्देनजर परीक्षार्थी विद्यार्थियों की पढ़ाई हो रही बाधित।
गुरमा,सोनभद्र।गुरमा विद्युत फीडर की अन्धाधुन्ध कटौती से आम उपभोक्ता परेशान हैं वहीं बोर्ड परीक्षा की परीक्षार्थी की पढ़ाई भी बाधित हो रही है।इस सम्बन्ध में गुरमा फीडर के मारकुंडी सलखन पटवध , केवटा, रजधन, पईका, नक्सल प्रभावित कनछ,कन्हौरा,बेलछ,रुदौली, अदि जगहो के उपभोक्ताओं ने बताया कि भोर के चार बजे के लगभग प्रति दिन लाईन काट कर रात लगभग 8बजे सप्लाई देने के बावजूद भी रात भर बिजली की आंख मिचौली का खेल शुरू रहता है। जिससे आम उपभोक्ता परेशान होने के साथ पढ़ाई कर रहे छात्र छात्राओं का पढ़ाई बाधित हो रही है वहीं इस ब्यवस्था से व्यवसाई व किसान भी प्रभावित हो रहे हैं लोगो ने बिधुत विभाग के अधिकारियों को ध्यान आकृष्ट कराया है।।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal