सोनभद्र । रावटसगंज नगर में एसपी के निर्देश पर बुधवार को विद्यालयों व संदिग्ध स्थानों पर चला एंटी रोमियो अभियान दो दर्जन संदिग्धों को की हुई तलाशी दिए गए निर्देश व 2 का हुआ चालान एंटी रोमियो प्रभारी शिवानी मिश्रा ने बताया कि विद्यालयों महाविद्यालयों वह संदिग्ध स्थानों पर महिलाओं की सुरक्षा को लेकर वह छेड़खानी को देखते हुए एंटी रोमियो अभियान चलाया गयाजिसमें इधर-उधर पाए गए लोगों को हिदायत व चेतावनी दी गई वहीं उन्होंने बताया कि लापरवाही से वाहन चलाते हुए लड़कियों के आसपास घूमते दो वाहनों का चालान किया गया इस दौरान 2 दर्जन लोगों को चेतावनी देकर छोड़ा गया वहीं उन्होंने बताया कि सुबह विद्यालय खुलने के उपरांत आरक्षण राजकीय महिला महाविद्यालय जीजीआईसी फादर विमला इंटरमीडिएट कॉलेज आदर्श इंटरमीडिएट कॉलेज डीएवी चूरू एमबीएम पब्लिक मॉडल स्कूल सहित कई अन्य स्थानों पर चेकिंग अभियान की गई वही महिला एसआई शिवानी मिश्रा ने बताया कि उल्टी-सीधी हरकत करते हुए पाए गए लोगों को सख्त निर्देश दीया की अगली बार दिखे तो दे दो बक्से नहीं जाएंगे टीम में पूजा, संगीता, चंद्रकेश ,रामाश्रय आदि लोग मौजूद रहे ।