
कोन(सोनभद्र)चोपन ब्लॉक के कचनरवा न्याय पंचायत कचनरवा के उच्च प्राथमिक विद्यालय लौकवाखाड़ी में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ गोरखनाथ पटेल ने कुल नामांकित 80 छात्र छात्राओं में से उपस्थित 54 छात्र छात्राओं को अपने हाथों से स्वेटर वितरित किया।स्वेटर पाते ही बच्चों के चेहरे पर मुस्कान बिखर गयी।तय कार्यक्रम के अनुसार बीएसए लगभग दो बजे उच्च प्राथमिक विद्यालय लौकवाखाड़ी पहुंचे।उन्होंने विद्यालयी अभिलेखों,मिड डे मील इत्यादि का निरीक्षण किया।बच्चों से भिन्न के जोड़,लघुत्तम समापवर्तय,त्रिभुज इत्यादि से सम्बंधित सवाल भी पूछे।बच्चों के सन्तोषजनक उत्तर से वे सन्तुष्ट भी नजर आए।उन्होंने कहा कि ग्रामीण परिवेश के बच्चों से सन्तुष्टिप्रद उत्तर मिलने पर उन्होंने कहा कि ये बेसिक शिक्षा की उपलब्धि है।बीएसए ने कहा कि विभाग का प्रयास है कि समय से सभी बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण स्वेटर वितरित हो जाये।उन्होंने उपस्थित बच्चों व अभिभावकों से अनुरोध किया कि सबका

सामूहिक प्रयास रहे कि विद्यालयों में शत प्रतिशत उपस्थिति रहे।विद्यालय में विकसित किये गए किचेन गार्डेन का निरीक्षण किया और सन्तोष व्यक्त करते हुए कहा कि इससे बच्चों को पौष्टिक भोजन मिलने में सुविधा होगी।इस अवसर पर ग्राम प्रधान उदय यादव,न्याय पंचायत प्रभारी मनीष त्रिपाठी समेत अभिभावक गण उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal