*समर जायसवाल

दुद्धी।कृषि मंडी समिति में सचिव एसएस यादव ने प्याज को सस्ते मूल्य पर ग्राहकों को उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मंडी सचिव कार्यालय पर प्याज बिक्री के लिए एक स्टाल का शुभारंभ किया है जहां ग्राहकों को थोक भाव पर फुटकर 1 किग्रा प्याज मुहैया कराया जा रहा है।जिससें उपभोक्ताओं को अरीरिक्त बोझ ना पड़े। सचिव एसएस यादव ने बताया कि बाजार हस्तक्षेप योजना के तहत प्याज के थोक मंडी भाव पर एक किग्रा तक प्याज फुटकर मुहैया कराया जा

रहा है आज मंगलवार को 80 रुपये प्रति किग्रा थोक के भाव पर फुटकर प्याज का भाव खोला गया था।उन्होंने आम जनता से अपील किया कि कोई भी व्यक्ति हमारे यहां खुले स्टाल से थोक भाव पर फुटकर प्याज अधिकतम 1 किग्रा तक खरीद सकते है।उन्होंने कहा कि थोक विक्रेताओं से प्याज बोरी बोरी लेकर उसी लागत भाव पर वे प्याज को फुटकर बेचवाते है और फिर विक्रेताओं को पैसा जमा करा देते है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal