डाला| क्षेत्र में बढ रहे मादक पदार्थो कि तस्करी को रोकने के लिए पुलिस अधिक्षक द्वारा चलाये जा रहे अभियान में मंगलवार को पुलिस ने एक हिरोईन विक्रेता को 42 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जानकारी के अनुसार डाला चौकी प्रभारी चन्द्रभान सिंह ने बताया की आज एक मुखबिर के जरिए सूचना मिली की एक हिरोईन विक्रेता मादक पदार्थ को बेचने के लिए खन्ना कैंप के पास पहुचने वाला है।सुचना को सत्य मानकर हम मय पुलिस के साथ मौके पर पहुच गए और युवक के पास तलासी के दौरान 42 ग्राम हिरोईन बरामद किया गया।पुलिस के मुताबीक हेरोइन कि अंतरराष्ट्रीय कीमत लगभग चार लाख बीस हजार रूपये है।पकडे गए अभियुक्त कल्लु पुत्र चिरागन निवासी बाड़ी डाला थाना चोपन का रहने वाला है,जिससे पुछताज के दौरान कई अहम जानकारी मिलि है |
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal