समर जायसवाल –

सीएचसी दुद्धी की स्वास्थ्य सेवा बेपटरी,मरीजों से आये दिन दुर्व्यवहार व कीच कीच करते है हॉस्पिटल के कर्मचारी।
अधिकतर स्वास्थ्य कर्मी के अस्पताल पहुँचने में हो रही लेट लतीफी।
दुद्धी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी में स्वास्थ्य सेवा बेपटरी हो गयी है ,यहां स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा मरीजों से तथा परिजनों से दुर्व्यहार करना और कीच कीच करना अब आम बात है।इलाज के बाद मरीजों से सेवा के नाम पर बतौर सुविधा शुल्क पैसे तक की मांग की जा रही है।यहां के चिकित्साधीक्षक के व्यवहार तो जगजाहिर है उनके द्वारा बिना बात के आए दिन मरीजों के परिजनों व मीडियाकर्मियों से उखड़कर बात करना उनके लिए आम बात हो गयी है।ऐसा ही वाकया आज सोमवार की सुबह सीएचसी दुद्धी पर देखने को मिला।क्षेत्र के गुलालझारिया ग्राम के कर्री से बैल मारने से घायल एक महिला चंद्रावती 55 पत्नी रामशरण को सुबह साढ़े 10 बजे लाया गया।जिसे ओपीडी में चिकित्सक संजीव कुमार द्वारा देखा गया और ड्रेसिंग के लिए ड्रेसिंग रूम भेजा गया।उधर ड्रेसिंग रूम पहुँचे पीड़िता का पुत्र राजकुमार व युवक मंगल दल के गुलालझरिया के अध्यक्ष त्रिभुवन यादव घंटे भर से इधर उधर स्वास्थ्यकर्मियों से पूछते रहे कि ड्रेसिंग कौन करेगा लेकिन सभी ने एक जबाब दिया कि यह मेरी रेस्पोंसबिलिटी नही है।उधर गंभीर रूप से घायल महिला दर्द से कराह रही थी।इतने पर युमद अध्यक्ष ने स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारियों को दुर्व्यस्था के बारे में अवगत कराया तो तकरीबन 15 मिनट बाद चिकित्साधीक्षक के साथ पहुँचे वार्ड ब्वाय द्वारा मरीज की मलहम पट्टी की तब जाकर पीड़ता को राहत महसूस हुई।
मामला यहीं खत्म नही हुआ इसके बाद वार्ड ब्याव द्वारा सुविधा शुल्क के नाम पर पैसे की भी मांग की गई। गुलालझारिया के युमद अध्यक्ष त्रिभुवन यादव ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराकर ऐसे लापरवाह स्वास्थ्यकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
बता दे कि सीएचसी दुद्धी के ज्यादातर स्वास्थ्य कर्मी अपने अस्पताल पहुँचने के निर्धारित समय से घन्टा दो घंटा देरी से अस्पताल पहुँचते है जिससे आये दिन मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
… जब मीडिया को देख उखड़ गए चिकित्साधीक्षक।
दुद्धी।मरीज के इलाज के उपरांत बौखलाये चिकित्साधीक्षक मनोज एक्का वहां पर मौजूद मीडियाकर्मियों को देखकर भड़क गए कहा कि पत्रकार बनते हो अब हमसें बिना पूछे अस्पताल की कोई खबर कभर नही करोगें और ना ही आज के बाद फोन करोगे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal