ओबरा/सोनभद्र।ओबरा थाना इलाक़े के रेणुका नदी मे रेस्क्यू के बाद 2 महिलाओ का शव मल्लाह और ग्रामीणो ने निकाला।मल्लाह और ग्रामीणो के काफी मशक्कत के बाद प्रभावती देवी (60वर्ष) निवासी ओबरा व राजकुमारी (40वर्ष) निवासी ओबरा का शव निकाला।

आपको बताते चले के रेणुका नदी मे नाव डूबने के बाद एनडीआरएफ की रेस्क्यू आपरेशन कर रही थी।ओबरा के खैरटिया गांव में राखी पुल के पास रेणुका नदी मे शाम को नाव डूब गई।जिसमे आधा दर्जन घायल हो गये थे।दो महिला के डूबने की आशंका थी।गोताखोरो की मदद से 9 लोगो को बचा लिया गया।2 की तलाश जारी शाम से ही चल रहा था।देर शाम से ही मौके पे सीओ ओबरा,एसडीएम सहित ओबरा थाना प्रभारी,चोपन थाना प्रभारी,नायब तहसीलदार सहित फोर्स मौजूद थे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal