धान बेचने किसानों को जाना होगा 25 किलोमीटर
पंकज सिंह/विकास अग्रहरी@sncurjanchal
म्योरपुर में धान क्रय केंद्र न खुलने से किसानों में मायूसी छा गयी है किसान जय प्रकाश,गौरी शंकर ,हरि सिंह का कहना है कि सरकार एक तरफ किसानों की हिट की बात करती है वही दूसरी ओर धान क्रय केंद्र बन्द कर किसानों के साथ सौतेला ब्यौहार कर रही है बताया कि म्योरपुर ब्लाक परिसर में हर हर्ष हम लोगो का धान लिया जाता था जिससे हम ग्रामीण आसानी से धान लाकर बेच देते थे लेकिंन इस वर्ष क्रय केंद्र बन्द कर देने से हम लोगो को औने पौने दाम पर अपना धान बेचने को विवश है बताया कि दुद्धी मंडी समिति,व चपकी में धान क्रय किया जा रहा है हम लोगो के घर दे दोनो जगह 25 किलोमीटर की दूरी पर है ऐसे में मुमकिन नही है कि हम लोग वहां जाकर अपना धान बेच पाएंगे आरोप लगाया कि म्योरपुर स्थित धान क्रय केंद्र बन्द कर सरकारी कर्मचारी बिचैलियों को लाभ पहुचाने को तैयार है किसानों का कहना है अपनी दिन रात मेहनत कर धान का खेती किये है अब बेचने की बारी आई तो धान क्रय केंद्र बन्द कर दिया गया है।जय प्रकाश सिंह,गौरी शंकर सिंह,प्रेम चन्द्र अग्रहरी,हरि सिंह, मनबोध, मॉन सिंह गोड़, पूंजी गुप्ता,उमा शंकर सिंह,,विनोद,राजेंद्र, आदि ने जिलाधिकारी का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए म्योरपुर धान क्रय केन्द्र खोले जाने की मांग की है।वही एडीओ कृषि योगेंद्र बहादुर का कहना है धान क्रय केंद्र खोले जाने या बन्द करे जाने का फैसला सरकार करती है हम क्या करे।