पुलिस ने नक्सल प्रभावित क्षेत्रो में की सघन काम्बिंग

कोन। पुलिस अधीक्षक सोनभद्र आशिष श्रीवास्तव के निर्देश पर सोमवार को थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह मय फ़ोर्स ने कोन थाना क्षेत्र के झारखंड की सीमा से सटे नक्सल प्रभावित क्षेत्र बोदार व् खरौंधी की जंगलो व सीमावर्ती गांवों में सघन कॉम्बिंग की।साथ ही प्रभारी निरीक्षक ने सीमावर्ती गांवो में जगह-जगह जन चौपाल लगाकर ग्रामीणों को एकत्रित कर नक्सल एवं आपराधिक गतिविधियों से संबंधित जानकारी देते हुए सतर्कता बरतने को कहा वहीं प्रदेश सरकार की मंशा से ग्रामीणों को अवगत कराया और कहा कि नक्सल अथवा किसी भी तरह की आपराधिक गतिविधियों में लिप्त लोगों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। साथ ही उन्होंने ग्रामीणों से भयमुक्त होकर किसी भी तरह की

आपराधिक गतिविधि होने पर सूचना देने की अपील की व ग्रामीणों को सरकार द्वारा डायल 112 व् महिलाओं के डायल 1090 नंबर के संबंध में जानकारी दी। अधिकारियों ने कहा कि इन नंबरों पर फोन कर लोग अपने क्षेत्र में बढ़ रहे अपराध, चाहे वह सामाजिक हो या विकास से संबंधित हो या महिलाओं से छेडख़ानी से संबंधित हो किसी भी तरह का अगर आपके गांव में कोई अपराध होता है, तो इन नंबरों पर फोन कर इसकी जानकारी तत्काल पुलिस को दें। सूचना मिलते ही पुलिस टीम आपके बताए स्थान पर पहुंचकर अपराधियों के खिलाफ शिकंजा कसने का काम करेगी।

Translate »