
वैनी/सोनभद्र ( सुनील शुक्ला ) नगवां ब्लॉक के परिसर में सोमवार के दिन ब्लॉक प्रमुख प्रशांत सिंह की दुःखद व हृदयविदारक दुर्घटना में देहांत हो जाने के कारण शोक सभा का आयोजन किया गया जिसमें सभी उपस्थित नागरिक व जिले से आये जन प्रतिनिधि गण एवं प्रधान संघ नगवां के पदाधिकारी व प्रधानगण, बीडीसी संघ, खण्ड विकास अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी, सभी ब्लॉक कर्मचारी व क्षेत्रीय सम्मानित ग्रामीणजन उपस्थित होकर 2 मिनट का मौन रखकर दिवंगत प्रशांत सिंह जी की आत्मा

की शांति के लिए प्रार्थना की गयी तथा श्रद्धा सुमन अर्पित किया और इस मौके पर स्व प्रशांत सिंह के याद में हरिशंकरी ( पीपल बरगद पाकङ ) का पौधा ब्लाक परिसर में लगाया गया। शोक सभा के मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष सोनभद्र अमरेश सिंह पटेल पूर्ब सांसद छोटे लाल खरवार व झरखंड भवनाथपुर पूर्व मंत्री व वर्तमान विधायक भानु प्रताप शाही जी एवं दुद्धी ब्लाक प्रमुख संजय कुमार यादव चतरा मानिक चंद चोपन उस्मान अली घोरावल प्रेमलाल कोल मुद्रिका जायसवाल आलोक सिंह मुन्ना सिंह मुरारी

सिंह खंड विकास अधिकारी मौजूद थे इस मौके पर अमरेश पटेल ने कहा कि यह हमारे लिए व क्षेत्र के लिऐ अपूरणीय क्षति है कि आज हमारे प्रिय व आदरणीय प्रशांत सिंह जी हृदयविदारक दुर्घटना में देहांत हो जाने के कारण हमारे बीच नही रहे।साथ ही साथ वहाँ पर उपस्थित गणमान्यजनों ने भी शोक संवेदना प्रकट की।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal