समर जायसवाल –

दुद्धी। अमवार चौकी क्षेत्र के समूचे क्षेत्र में रविवार की सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब ग्रामीणों को खबर लगी कि कनहर नदी किनारे संदिग्ध हालत में एक युवती का शव सुनसान स्थान पर पड़ा
हुआ है ।ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुँचे कोतवाली पुलिस के एसएसआई वंश नारायण यादव ,एसआई लालबहादुर समेत चौकी पुलिस के एसआई राकेश राय ने शव का ग्रामीणों से शिनाख्त कराया।युवती की पहचान रिंकी 20 वर्ष पुत्री स्वर्गीय जवाहिर निवासी कुदरी थाना विंढमगंज के रूप में की गई। उधर सूचना पाकर युवती के माँ व परिजन मौके पर पहुँच कर अपने पुत्री का शव को देख दहाड़े मार कर रोने लगे।पुलिस ने परिजनों को ढांढस बांधते हुए , शव का पंचनामा कर अन्त्य परीक्षण के किये भेज दिया।पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
रिंकी की माँ शिवपतिया ने बताया कि उसकी पुत्री कल शनिवार की दोपहर 2 बजे से गायब थी।कल रात्रि को नगवां गांव के एक युवक ने सेलफोन पर उसे उसकी पुत्री का जहर खाने की सूचना दी थी।माँ के तहरीर पर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal