रेणुकूट। पिपरी स्थित श्री अनंत पद्मावती सेवा आश्रम में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन…….

श्री अनंत पद्मावती सेवा आश्रम परिसर में प्रति सप्ताह लगने वाले चिकित्सा शिविर का आयोजन रविवार को किया गया। शिविर में आए आसपास के लोगों को चिकित्सक डॉ आनंद पटेल द्वारा बीमारी के संबंध में उचित सलाह दी गई। शिविर में आए बच्चों के अभिभावकों को चिकित्सक ने सलाह दी कि ठंड के मौसम में बच्चों को बचा कर रखें,खासकर नवजात बच्चों को तो इस मौसम में काफी सावधानी बरतनी पड़ती है, क्योंकि इस दौरान यदि उन्हें ठंड लगती है तो उन्हें निमोनिया होने की आशंका हो जाती है। इसलिए छोटे बच्चों को इस मौसम में बचा कर रखना चाहिए उन्होंने कहा कि सुबह व शाम के वक्त तो घर के बाहर निकलने पर ऊनी कपड़े जरूर पहनें। इस दौरान शिविर में मरीजों का निशुल्क इलाज किया गया। आश्रम संचालक पं वीर विक्रम नारायण पांडेय ने बताया कि आश्रम परिसर में प्रत्येक रविवार को निःशुल्क चिकित्सा सेवा का आयोजन किया जाता है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal