ओबरा/सोनभद्र(सतीश चौबे) स्थानीय राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओबरा सोनभद्र में होने वाले छात्र संघ चुनाव के लिए वैध एवं अवैध प्रत्याशियों की सूची शनिवार को महाविद्यालय के निर्वाचन कार्यालय द्वारा जारी कर दी गयी।इस आशय की जानकारी देते हुए छात्र संघ निर्वाचन अधिकारी डॉ किशोर कुमार सिंह ने बताया कि कुल 37 प्रत्याशियों ने नामाँकन पर्चा दाखिल किया था।जिसमे अभिलेख के जांचोपरांत 35 प्रत्याशी वैध पाये गये।जिसमे अध्यक्ष पद के लिए कुनाल श्रीवास्तव, ज्यूतेश कुमार, सतीश कुमार यादव, सत्येन्द्र, सौरभ सिंह, सर्वजीत यादव सहित कुल 6 प्रत्याशी वैध रहें।वही उपाध्यक्ष पद के लिए महेश कुमार यादव, मुकेश कुमार, रवि पाठक, सत्यम कुमार, सिमरन जायसवाल, सोनाली सहित कुल 6 प्रत्याशी वैध रहें।वही महामंत्री पद के लिए रवि प्रकाश पाण्डेय, विनोद देव पाण्डेय, हरज्योत सिंह मोंगा सहित कुल 3 प्रत्याशी वैध रहें।वही पुस्तकालय मंत्री पद के लिए आशीष कुमार, आशीष कुमार अग्रहरी, कृष्णा, प्रमोद कुमार, रमेश कुमार, रोहित कुमार सहित कुल 6 प्रत्याशी वैध रहें।कला संकाय प्रतिनिधि के लिए अजय कुमार, अमन महमूद खान, महेंद्र प्रसाद, वन्दना कुमारी, शुभम कुमार सिंह कुल 5 प्रत्याशी वैध रहें।वाणिज्य संकाय प्रतिनिधि के लिए कु आँचल पाण्डेय, आयुष कुमार राव, खुशी, मनोज कुमार मिश्रा, मुकेश कुमार, राकेश कुमार सहित कुल 6 प्रत्याशी वैध रहें। वही विज्ञान संकाय प्रतिनिधि के लिए अवधेश कुमार यादव, सचिन कुमार, सुधीर कुमार सहित कुल 3 प्रत्याशी वैध रहें।अवैध प्रत्याशी में महामन्त्री पद हेतु सोनू कुमार शर्मा का अभिलेख अपूर्ण होने के कारण नामांकन निरस्त किया गया।वही उपाध्यक्ष पद हेतु दीपक कुमार ने स्वतः अपना नाम वापस ले लिया।अभिलेख जांच में सहायक निर्वाचन अधिकारी डॉ सुनील कुमार, डॉ विकास कुमार, उपेन्द्र कुमार, डॉ अमूल्य कुमार सिंह उपस्थित रहें।अन्त में महाविद्यालय के प्राचार्य एवं छात्र संघ संरक्षक डॉ प्रमोद कुमार ने बताया कि महाविद्यालय छात्र संघ चुनाव में वैध प्रत्याशी की घोषणा अभ्यर्थियों की पात्रता व नियमानुसार की गई हैं।यदि किसी प्रत्याशी के शपथ पत्र में उल्लेखित उद्घोषणा गलत पायी जाती है तो उस पर विधिक कार्यवाही की जाएगी।