ईश्वर सदैव कल्याण करते हैं चाहे हम किसी भी भाव से उन्हें देखें

सोनभद्र।युवक मंगल दल सोनभद्र द्वारा आयोजित संगीतमय व लीलामय श्रीमद्भागवत ज्ञान यज्ञ कथा में षष्ठम दिवस की कथा में भगवान भोलेनाथ व माता पार्वती की झांकी देख भक्त मंत्रमुग्ध हो गए। कथा में रास व महारास लीला की कथा सुनाई गई व झांकी दिखाई गई जिसमें भगवान भोलेनाथ माता पार्वती से जिद कर के गोपी रूप में तैयार हो कर महारास में सम्मिलित होने गए और जब प्रभु श्री कृष्ण जी की दृष्टि शिव जी पर पड़ी तो कृष्ण जी शिव जी को पहचान गए

और बांसुरी बजाने लगे जिसे सुन कर भगवान भोलेनाथ सब भूल कर आनंद तांडव करने लगे और उनके सिर से साड़ी खिसक गई और फिर भगवान श्री कृष्ण जी व शिव जी ने साथ मे नृत्य किया। इस कथा का वर्णन करते हुए कथा व्यास बाल व्यास आराधना चतुर्वेदी जी ने कहा कि यह रासलीला जीव व ब्रह्म की लीला थी अर्थात जीव व ब्रह्म का मिलन था न कि सांसारिक माया मोह था। ईश्वर का कथन है

की भक्त भगवान को किसी भी रूप में देखे उसका उद्धार हो जाता है और इसकी पुष्टि भी हुई क्योंकि जब भगवान श्री कृष्ण जी मथुरा गए तो सर्वप्रथम उनकी भेंट धोबी से हुई और वो श्री कृष्ण जी के लिए मन मे अच्छे विचार नहीं रखता था परंतु उसका भी उद्धार भगवान ने किया और प्रेमपूर्वक देखने के कारण दर्जी, माली व कुब्जा पर भी कृपा की। कंस का वध की कथा, जरासंध के अत्याचार की कथा, कालयवन के भष्म होने की कथा, द्वारिकापुरी के निर्माण की कथा का वर्णन करते हुए व्यास जी ने बड़े ही मनमोहक रूप से श्री कृष्ण जी द्वारा माता रुक्मिणी के हरण की कथा सुनाई और वैदिक मंत्रों द्वारा विवाह कार्य संपादित कराया गया जिसमें बारातियों को देख कर व विवाह के कार्यक्रम में सम्मिलित हो कर सभी भक्त आनंद प्राप्त करते रहे। यज्ञाचार्य पं0 सौरभ भारद्वाज जी जिनके कुशल नेतृत्व में कार्यक्रम विश्राम दिवस की ओर अग्रसर हो रहा है उन्होंने कथा के विश्राम के समय देश के वीर सपूतों को याद करते हुए कहा कि आज कोई भी कार्य या यज्ञ इत्यादि सम्पन्न हो रहा है तो मात्र देश के वीर सैनिकों के कारण क्योंकि यदि सैनिक सीमा पर रह कर हमारे देश की रक्षा न कर रहे होते तो हम कोई भी कार्य निश्चिंतता पूर्वक न कर पाते। कल विश्राम दिवस की कथा के विषय मे व्यास जी ने बताया कि कल सुदामा चरित्र, अर्धनारीश्वर स्वरूप व परीक्षित मोक्ष की कथा सुनाई जाएगी ।भगवान श्री कृष्ण जी के विवाह के शुभ अवसर पर युवक मंगल दल की तरफ से सभी सौभाग्यवती स्त्रियों को सिंदूर बिंदी प्रसाद रूप में वितरण किया गया। सामाजिक कार्यकर्ता नीतीश चतुर्वेदी जी की तरफ से व्यासजी, आचार्य जी, ब्राह्मण समेत सभी कलाकारों को अंगवस्त्र भेंट दिया व पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया। प्रसाद की व्यवस्था आलोक मिश्र जी की तरफ से की गई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से अतिथि रूप में भाजपा नेता रमेश मिश्र जी, कर्मा के थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह जी,उपकार हॉस्पिटल के डॉ0 नीरज मिश्र जी,डॉ0 अरविन्द सिंह जी,राजेश द्विवेदी जी,अजित पटेल जी,रामायण यादव जी,मनोज कुमार दीक्षित,मुकेश द्विवेदी अरविन्द शुक्ला जी आदि लोग उपस्थित रहे।

Translate »