सोनभद्र।राबर्ट्सगंज स्थित कीर्ति इंस्टीच्यूट आफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल साइंस सभागार में शनिवार को नवागत प्रशिक्षुओं का अभिनंदन समरोह सांस्कृतिक कार्यक्रमों से गुलजार रहा। गीत, संगीत व पहली से संबंधित कई प्रतियोगिताओं में प्रशिक्षुओं ने बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया। संस्था के निदेशक ने प्रशिक्षुओं को मेहनत से कोर्स को पूरा करने व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
कीर्ति इंस्टीच्यूट आफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल साइंस के निदेशक डा. एके सिंह अन्य कई अतिथियों के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने नवागत प्रशिक्षुओं का अभिनंदन करते हुए कहा कि महिलाएं आज अपने कौशल, आत्मविश्वास और शिष्टता के आधार पर दुनिया की किसी भी चुनौती को संभालने में सक्षम हैं। समाज के उत्थान व विकास में भी वे आगे आ रहीं हैं। महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए उन्हें सामाजिक और पारिवारिक सीमाओं को छोड़ अपने मन, विचार, अधिकार आदि सभी पहलुओं में स्वतंत्र बनाने की आवश्यकता है। आधुनिकता के दौड़ में महिलाएं इसे लेकर गंभीर हैं। यही वजह है कि महिलाएं स्वास्थ्य एवं चिकित्सा के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाने के लिए कदम बढ़ा रही है।
निदेशक के साथ प्रिंसिपल जिंस मैथ्यू ने गुलदस्ता देकर नवागत प्रशिक्षुओं का स्वागत किया। इसके बाद नवागत प्रशिक्षुओं द्वारा कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। गीत संगीत के साथ प्रशिक्षुओं ने नृत्य भी प्रस्तुत किया। इस दौरान कई तरह की प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। जिसके प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। अंजली, रंजना पांडेय, सनम कुमारी, पूजा, महिमा, ममता, नीतू, गीता, आरती, सरिता, निशा, अमीशा, संदीप यादव, ज्योतिका, अन्नूश्री, पूजा कुमारी, रूची समेत 26 नए प्रशिक्षुओं का स्वागत किया गया। संचालन निकिता व कहकशां ने किया। इस मौके पर अनिता सिंह पटेल, फरीदा, सुभा गुप्ता, गीता, प्रियसा, सोनिया, मनीषा, शालिनी शिक्षकों के अलावा पूजा, प्रियंका, प्रिया, सुनंदा, अर्चना, रीता व सरिता आदि मौजूद रहीं।