रामजियावन गुप्ता/बीजपुर (सोनभद्र) एनटीपीसी की रिहंद परियोजना में कार्यरत अनुसूचित जाति/अनु. जनजाति कर्मचारी कल्याण संघ के तत्वावधान में शुक्रवार की सायं परियोजना के संगम प्रेक्षागृह में भारतीय संविधान निर्माता “भारत रत्न” बोधिसत्व डॉ. भीमराव अंबेडकर का 64वाँ महापरिनिर्वाण दिवस मनाया गया । आयोजन का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित महाप्रबंधक (अनुरक्षण) जी सी चौकसे ने प्रज्ञा दीप प्रज्ज्वलित करने के उपरांत अन्य सहअतिथियों के साथ बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके किया । पुष्पांजलि अर्पित करने की कड़ी में प्रेक्षागृह में उपस्थित सभी लोगों ने बारी-बारी से बाबा साहब की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया ।
मुख्य अतिथि श्री चौकसे ने अपने संबोधन में सर्वप्रथम डॉ0 भीमराव को नमन करते हुए उनके द्वारा देश को दिए गए संविधान की सराहना की । उन्होने डॉ0 अंबेडकर के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बाबा साहब के अंदर अजीब लगन थी । उनकी सोच सभी को एक सूत्र में पिरोने की थी, लेकिन अभी तक यह मिशन अधूरा है । उनके अधूरे सपने को पूरा करना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी ।
इसके पूर्व कार्यक्रम के शुरुआती दौर में संघ के पधाधिकारियों द्वारा मुख्य अतिथि एवं सहअतिथियों को गुलदस्ता प्रदान कर उनका स्वागत किया गया । महासचिव लक्ष्मी नारायण पन्ना ने अपने संबोधन के जरिए जहाँ मुख्य अतिथि व आगंतुकों का स्वागत किया वहीं दूसरी तरफ बाबा साहब के जीवन चरित्र पर प्रकाश भी डाला । अन्य वक्ताओं में एमजीआर के स्टेशन मास्टर उदय शंकर, राहुल कनौजिया तथा केन्द्रीय विद्यालय के प्राचार्य एल शाह ने अपने-अपने वक्तव्य के जरिए बाबा साहब के जीवन चरित्र से सीख लेकर लोगों को आगे बढ़ने की प्रेरणा दी । कार्यक्रम के दौरान मिथिलेश कुमार शर्मा एवं उनकी टीम के सदस्यों ने बाबा साहब के अधूरे मिशन को पूरा करने तथा उनके विचारों को परिलक्षित करने वाले गीतों को सुनाकर प्रेक्षागृह में उपस्थित लोगों की जमकर वाह-वाही लूटी ।
कार्यक्रम का संचालन संयुक्त सचिव कृष्ण कुमार एवं धन्यवाद ज्ञापन उपाध्यक्ष कनक लाल ने किया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के सहायक समादेष्टा (अग्नि) देव चंद, प्राचार्य केन्द्रीय विद्यालय एल शाह व प्राचार्य डीएवी पब्लिक स्कूल राजकुमार आदि के साथ-साथ ओफिसर्स एसोसिएशन के महासचिव मुकेश कुमार तथा संघ के अन्य पदाधिकारियों में आशा राम, संजय, विनीत तथा परियोजना के अन्य अधिकारीगण शामिल थे । कार्यक्रम की कड़ी में सुबह अंबेडकर विद्यालय डोड़हर में भी बाबा साहब का महापरिनिर्वाण दिवस परंपरागत ढंग से मनाया गया । जिसमें संघ के अध्यक्ष अमरनाथ ने अन्य सहअतिथियों व विद्यालय की प्रधानाध्यापिका इंद्रावती व शिक्षिका बबीता ने बाबा साहब की फोटो प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया ।