भैस चोरी के मामले में छः आरोपियों पर मुकदमा पंजीकृत।

बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)

दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार चार चल रहे फरार

बभनी।छत्तीसगढ़ के रघुनाथ नगर थाना से बुधवार की रात 14 खुटे पर बंधी भैसों को बडहोर गाव के लोंगों ने चोरी कर बेचने की फिराक मे थे की छत्तीसगढ़ पुलिस ने भैसो को पकड लिया।पकडे गये दो आरोपियों को बभनी पुलिस ने हिरासत मे लिया पुछ ताछ मे छ लोगो के नाम उजागर हुआ।छत्तीसगढ़ पुलिस ने किसान गोपाल यादव की तहरीर पर आरोपी तस्लीम खान एवं उमेश चंद्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया वही अन्य चार आरोपियों को चिन्हित कर तलाश कर रही है ।छत्तीसगढ़ सीमा से सटे जंगलो की आड मे आरोपी लम्बे समय से पशुओं की चोरी पशुओं को बाजारों मे बेचने का कारोबार कर रहे है ।मामले को गम्भीर ता से लेते हुए रघुनाथनगर थाना जिला बलरामपुर छत्तीसगढ़ मे अपराध क्रमांक 92/2019 धारा 457 380 भा द वि कायम कर आरोपी तस्लीम खान एवं उमेश चंद्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया वही अन्य चार आरोपी फरार है जिनकी गिरफ्तारी हेतु उनके ठिकानों पर दबिश दिया जा रहा है|

Translate »