बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)बभनी थाना के समीप बड़होर गांव के दर्जनों का चल रहा गिरोह।बभनी। थाना क्षेत्र में भैंस तस्करी वर्षों से चलती आ रही है जो छत्तीसगढ़ से शीशटोला से होते हुए बड़होर गांव में भैंसें लाई जाती हैं वहीं जब ग्रामीणों ने भैंस तस्करों को रोका तभी इस बात का खुलासा हुआ कि छत्तीसगढ़ से भैंसों को मंगाकर उत्तर प्रदेश के बड़होर गांव में कुछ तस्कर अपने घर पर मवेशियों को बांध देते हैैं जब संख्या निर्धारित होती थी बाहरी तस्करों से संपर्क कर इन मवेशियों को कटिंग के लिए बाहर भेंज दिया जाता था ये तस्कर स्थानीय थाना क्षेत्र बभनी के बड़होर गांव निवासी हैं। ये कई बार थाना बभनी से जेल भी जा चुके हैं बावजूद इसके आएदिन उस मोहल्ले में गाड़ियों का रेला और मवेशियों की आवाज लोगों को सुनाई देती है और जब लोगों ने विरोध में प्रतिक्रिया व्यक्त किया उस तस्कर द्वारा ग्रामीणों को डरा धमकाकर मारने की धमकी दी जाती थी जिससे ग्रामीण अपनी आवाज को कहीं तूल नहीं दे पाते थे यह धंधा लगातार चल रहा है प्रमाण में तत्कालीन
घटना दिन गुरूवार को थाना बभनी व थाना रघुनाथ नगर के सीमा पर भैंसों का जत्था ग्रामीणों द्वारा पकड़ा गया तो तमाम सफेदपोशों की संलिप्तता नजर आई बावजूद इसके पुलिस प्रशासन उनकी संलिप्तता को नजर अंदाज करती रही जब रघुनाथ नगर थाना के टीआई से संपर्क किया गया तो टीआई की गैर मौजूदगी में एस आई रघुनाथ नगर ने बताया कि हम इस मामले में अनभिज्ञ हैं जबकि इस मामले में थाना क्षेत्र बभनी स्थानीय दैनिक संवाददाता ने जब वार्ता किया तो उन्होंने बताया कि आपके थाना क्षेत्र के तस्कर को बैठा रखा है फिर उन्होंने इस बात से इंकार कर दिया। इस बावत छत्तीसगढ़ बलरामपुर पुलिस अधीक्षक से वार्ता किया गया तो उन्होंने कहा कि हमें इस मामले की कोई जानकारी नहीं है चूंकि रघुनाथ नगर थाना छत्तीसगढ़ से सटा बभनी थाना उत्तर प्रदेश अगर हमारे थाना क्षेत्र रघुनाथ नगर से तस्करी का धंधा चल रहा है तो संबंधित थाना के टीआई व एस आई पर कार्रवाई तय है जबकि प्रभारी एसआई द्वारा इस मामले को लेकर गोलमोल तरीके पेश किया गया इससे यह बात जाहिर होती है कि उनकी संलिप्तता तय है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal