
*सिंगरौली। पुलिस अधीक्षक अभिजीत सिंह रंजन के दिशा निर्देश के अनुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप सेंडे के मार्गदर्शन एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डॉक्टर कृपा शंकर द्विवेदी के सतत निगरानी में बरगवां थाना प्रभारी मनीष त्रिपाठी द्वारा फरार आरोपियों वारंटी नशे के खिलाफ उठाए जा रहे कदम के तहत मोटरसाइकिल चोर को गिरफ्तार किया गया दिनांक 3 दिसंबर 2019 को फरियादी अभिषेक चौबे निवासी छतरपुर हाल बरगवां ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि अपने मित्र संतोष की मोटरसाइकिल लेकर गेट नंबर 1 हिंडालको दोपहर आया था जहां गेट पर मोटरसाइकिल क्रमांक MP66MF9435 गाड़ी खड़ी कर अंदर किसी काम से चला गया बाहर आकर देखा तो मोटरसाइकिल नहीं थी आसपास देखने वह पूछने पर भी नहीं मिली जिस पर थाना बरगवां में तत्काल अपराध क्रमांक 485/19 धारा 379 ताही कायम कर अज्ञात चोर की तलाश की जाने लगी तब पता चला कि एक ट्रक ड्राइवर निवासी बीना मोटरसाइकिल लेकर गया है जिस पर उक्त चोर राजू यादव पिता छोटेलाल यादव निवासी गोदवाली को उसकी ससुराल बिना उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया जिसके पास से 70,000 रुपए कीमती लियो होंडा मोटरसाइकिल जब तक किया गया तथा आरोपी को न्यायालय पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया
*उपरोक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक बालेंद्र त्यागी प्रधान आरक्षक संतोष सिंह अरविंद चतुर्वेदी संजीत सिंह उमेश अग्निहोत्री रमेश पाठक पुष्पराज सिंह आरक्षक संजय सिंह परिहार गणेश रावत विकेश सिंह साथ ही साइबर सेल बैढन सोभाल वर्मा की अहम भूमिका रही।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal