खून की कमी पर जिला अस्पताल से वाराणसी की गई थी रेफर
म्योरपुर ब्लॉक के बेल्हात्थी में खून की कमी वाले ,6 लोग खाट पर
म्योरपुर सोनभद्र(विकास अग्रहरि/पंकज सिंह)
म्योरपुर ब्लॉक के बेल्हात्थी ग्राम पंचायत के रजनी टोले की मंगलवार की देर शाम उसके मायका साधु बथान ,थाना कोंन में खुम की कमी से मौत हो गयी। तीन माह में यह 15 वी मौत है जबकि गांव में 6 वर्षीय जदुबीर ,3 वर्षीय दीपक 32 वर्षीय सरस्वती 10 वर्षीय कविता 21 वर्षीय छोटू समेत आधा दर्जन लोग अभी भी विमार है उनमें खून की कमी है लेकिन वे अस्पताल जाने से परहेज कर ओझाई करा रहे है।म्योरपुर सी एच सी अधीक्षक डॉ फिरोज अबेद्दीन ने बताया कि जिस युवती की मौत हुई है उसे जिला अस्पताल 108 एम्बुलेंस से भेज कर भर्ती कराया था।तबियत ज्यादा खराब होने पर उसे बीएचयू रेफर किया गया लेकिन वह मायके चली गयी ।उसने पेट मे दर्द ठीक कराने के लिए गर्म हसिया से दगवा लिया था जबकि उसे बलडिंग हो रही थी और खून बेहद कम हो गया था।डॉ आबद्दीन का कहना है कि हम लगातार गांव में स्वास्थ्य शिविर लगा उन्हें दवा दे रहे है पर विमार लोग आधा किमी दूर शिविर में नही आ रहे है , न जिला अस्पताल जाने को तैयार है ऐसे में विभाग खुद परेशान है।गांव में ओझाओं पर लोग ज्यादा विश्वास कर रहे है। वही स्वराज्य अभियान के नेता दिनकर कपूर और रमेश ने कहा है कि सरकार गांव में सड़क नही बनवा रही है न ही शुद्ध पानी की व्यवस्था कर रही है।जिससे लोग अस्पताल नही जा पाते। आरोप लगाया कि मौतों के लिए जिला प्रशासन जिमेदार है।
विमार बच्चों को मुफ्त में चढ़ेगा खून
म्योरपुर ब्लॉक के रजनी टोले में बुधवार को स्वास्थ्य विभाग ने स्वास्थ्य शिविर लगाया और दो दर्जन मरीजो की जांच कर चार को जिला अस्पताल के लिए रेफर किया है। डॉ फिरोज ने बताया कि बेल्हात्थी में खून की कमी वाले बच्चों और गंभीर विमार लोगो को मुफ्त में खून चढ़ाया जाएगा।उन्हें बदले में खून देने की जरूरत नही है। आह्वान किया कि वे स्वास्थ्य शिविर में आये और भूत प्रेत ओझाई के चक्कर मे न पड़े।