बृजेश दुबे की रिपोर्ट
बाबरी विध्वंस दिवस के मद्देनजर पीस कमेटी की बैठक संपन्न हुई……

सोनभद्र /रेणुकूट में,दिनांक 4 दिसम्बर 2019को रेणुकूट पुलिस चौकी में दिन बुधवार को बाबरी मस्जिद विध्वंस दिवस के मद्देनजर शांति व्यवस्था को देखते हुए, क्षेत्राधिकारी ज्ञान प्रकाश राय की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई। क्षेत्राधिकारी ज्ञान प्रकाश राय ने बताय की 60 साल से ऊपर के बुजुर्गों के पंजीकरण के बारे में बताते हुए कहा कि वह थाने के माध्यम या स्वयं आनलाइन पंजीकरण कर सकते है सभी का ऑनलाइन पंजीकरण कराना जरूरी है। उन्होंने क्षेत्र में शांति व्यवस्था के मद्देनजर बताया कि 6 दिसम्बर को किसी भी प्रकार का जुलूस,सभा नही होगा। साथ ही उन्होंने क्षेत्रीय समस्याओं के बारे में जल्द जानकारी लेते हुए निराकरण का आश्वासन दिया। रेणुकूट व्यापार मंडल अध्यक्ष अजय कुमार राय ने क्षेत्राधिकारी ज्ञान प्रकाश राय से उन्होंने अपने नगर की बात रखते हुए कहा कि रेणुकूट चौराहे कारखाना गेट के बगल में लगे हुए नोटिस बोर्ड को हटाए जाने का पुरजोर विरोध किया और उसे तत्काल वहां लगाने की मांग की।बैठक में मुख्य रूप से प्रभारी निरीक्षक पिपरी अभय नारायण तिवारी रेणुकूट चौकी प्रभारी अंजनी राय, फकीर अली,नईम गाजीपुरी,रेणुकूट व्यापार मंडल अध्यक्ष अजय राय, नौशाद अंसारी , प्रदीप रमलू उमेश गुप्ता सूरज ओझा, पारसनाथ गुप्ता ,राज वर्मा,अख्तर अली,विष्णु गुप्ता,अखिलेश मिश्रा जीके,मदान,अजय जोहरी,एल.एस.यादव,उमेश गुप्ता, अशोक सिंह,बृजेश दुबे ऋषि झा सहित शहर के गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal