युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा दी गई ‘फिट इंडिया स्कूल’ की मान्यता
सिगरौली।नॉर्दर्न कोल्फील्डस लिमिटेड(एनसीएल) के निगाही क्षेत्र के आवासीय परिसर स्थित एनसीएल पोषित विदयालयों में से एक निगाही डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, को भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय ने ‘फिट इंडिया स्कूल’ की मान्यता प्रदान की है।
पिछले दिनों डीएवी निगाही के प्रांगण में विभिन्न प्रकार के खेलों एवं शारीरिक व्यायाम का आयोजन किया गया था जिसकी फोटों एवं वीडियो युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय को भेजे गए थे। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार ने डीएवी निगाही द्वारा भेजे गए फोटों, वीडियो तथा विद्यालय द्वारा दिए गए तथ्यों के आधार पर यह प्रमाण पत्र जारी किया।
इस अवसर पर निगाही क्षेत्र के महाप्रबंधक श्री एस के गोमास्ता ने डीएवी निगाही के प्राचार्य व उनकी पूरी टीम को इस उपलब्धि पर बधाई दी l
गौरतलब है कि एनसीएल अपने कर्मियों और आस-पास के हितग्राहियों के बच्चों के सर्वांगीण विकास एवं गुणवत्तापरक शिक्षा मुहैया कराने हेतु विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों से अनुबंध कर उन्हे वित्तीय सहायता देती है l